पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह रविवार को दोबारा राज्य के दौरे पर जा रहे हैं…अमित शाह का एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार राज्य का एक दिवसीय दौरा है। शाह पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में दोपहर 1.30 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे….इसके बाद वह शाम 5.30 बजे कोलकाता में बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र भी जारी करेंगे…हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी और उनके भाई दिब्येंदु अधिकारी भी अमित शाह की रैली में शामिल होंगे…।