देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 4 महीनों के लिए NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। दरअसल, कोराना महामारी के जबरदस्त संकट के बीच हेल्थ वर्करों की भारी कमी साफ देखी जा रही है। ऐसे में सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है। अब NEET-PG परीक्षा के स्थगित होने के चलते मेडिकल इंटर्न समेत क्वालिफाइड डॉक्टर बड़ी संख्या में उपलब्ध रह सकेंगे। वहीं, PMO के अनुसार COVID-19 के लिए ड्यूटी के निर्वाह के 100 दिनों की अवधि पूरा करने वाले हेल्थवर्करों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि BSC व GNM क्वालिफाइड नर्स की टीम को भी सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में कोविड नर्सिंग ड्यूटी के लिए तैनात किया जा सकता है।