बिहार के सिवान में एक अजीबोगरीब घटना हुई। सीवान के जीरादेई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में ही एक महिला की डिलीवरी करायी गयी। गाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस में एक महिला छपरा जा रही थी। महिला के पति का नाम संतोष शर्मा है। वो छपरा जिला के निवासी बताए जाते हैं। ये लोग स्लीपर क्लास से अपने 14 वर्षीय बच्चे के साथ छपरा जा रहे थे। ट्रेन में सफर कर रही ममता शर्मा प्रेग्नेंट थी।

TT ने की मदद

दरअसल, लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाती है। इस संबंध में पति संतोष शर्मा ने बताया कि वे लोग लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर जा रहे थे।  जीरादेई के पास अचानक ममता को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा तेज होने की वजह से आननफानन में टीटीई को इसकी सूचनी दी गयी। टीटीई ने ट्रेन में ड्यूटी कर रही महिला टीटीई से मदद मांगीट्रेन में मौजूद टीटीई निशा कुमारी ने प्रसूता की मदद की। टीटीई निशा कुमारी ने बताया कि महिला अपने पति के साथ कोच संख्या एस थ्री में बर्थ नंबर 58-59 पर सवार थी। महिला यात्री की पहचान सारण के कोपा थाना क्षेत्र के अनवल मोड़ निवासी संतोष शर्मा की पत्नी ममता शर्मा के रूप में हुई।

जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

कपड़े से घेरकर स्लीपर क्लास के बर्थ को घेरा. एक केबिन का आकार दिया, फिर उसकी डिलीवरी में मदद की. इस दौरान आसपास के कूपे में सफर कर रही महिलाओं ने भी सहायता की. महिला ने एक बच्चे काे जन्म दिया. इसके बाद जच्चा बच्चा को उतारकर इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इनका उपचार चल रहा है. महिला के परिजन ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

कहां जा रही थी महिला?

आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से महिला छपरा जा रही थी. महिला के पति का नाम संतोष शर्मा है. वो छपरा जिला के निवासी बताए जाते हैं. स्लीपर क्लास से अपने 14 वर्षीय बच्चे के साथ छपरा जा रहे थे. तभी सिवान के पास ट्रेन पहुंची होगी की महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. आननफानन में टीटीई को इसकी सूचनी दी गयी. टीटीई ने ट्रेन में ड्यूटी कर रही महिला टीटीई से मदद मांगी. जिसके बाद बच्चे की डिलीवरी करायी जा सकी.”डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जैसे ही ट्रेन पहुंची स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, आरपीएफ प्रभारी कन्हैया सिंह ने महिला को अटेंड करने के बाद जांच कराकर एएसआई मयंक भूषण के साथ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here