BJP की तमिलनाडु यूनिट के अध्यक्ष एल मुरुगन ने भरोसा जताया कि AIADMK नीत गठबंधन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगा…राज्य में सरकार बनाएगा.तिरुपति लोकसभा सीट पर आने वाले उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.. मुरुगन ने कहा कि BJP-AIADMK गठबंधन 234 में से काफी सीटों पर जीत दर्ज कर तमिलनाडु में सरकार बनाएगा.. उन्होंने कहा कि दो मई को विधानसभा चुनावों के परिणाम के दिन सही तस्वीर NDA के पक्ष में होगी… उन्होंने दावा किया कि बीजेपी तमिलनाडु में उन सभी 20 सीटों पर जीत हासिल करेगी.. जिन पर उसके उम्मीदवार खड़े हैं. बीजेपी नेता ने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के तमिलनाडु सरकार के प्रयासों की भी तारीफ की.. राज्य की सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव हो चुके हैं.. और 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।