CM पर कमेंट के बाद ए राजा ने मांगी माफी

मेरी बातों का गलत मतलब निकाला- राजा

आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज 

तमिलनाडु  में सांसद ए. राजा ने कथित रूप से के. पलानीस्वामी की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों पर सीएम से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बातों का ‘गलत मतलब’ निकाला गया और उसे ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश किया गया. पलानीस्वामी को चेन्नई में चुनावी रैली के दौरान उस बात को याद करके भावुक हो गए थे, जिसके बाद राजा ने माफी मांगी है…अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी ने नीलगिरी से द्रमुक सांसद राजा के खिलाफ इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया है. तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिये 6 अप्रैल को मतदान होना है…राजा ने रविवार को जिले गुडलूर की जनसभा में स्पष्ट किया कि उनका इरादा पलानीस्वामी या उनकी दिवंगत मां का अपमान करना नहीं था. एक बच्चे की मिसाल देकर अपनी पार्टी के प्रमुख एम. के. स्टालिन और सीएम के नेतृत्व गुणों की बीच तुलना कर रहे थे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here