कोरोना के कहर को कम करने के लिए समूचे देश में सरकारें एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों ने संपूर्ण लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगा रखे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन और सख्त कर दिया गया है. दिल्ली में अब मेट्रो का संचालन भी रोक दिया गया है. वहीं देश का सबसे बड़े सूबेे यूपी में भी कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस अवधि में ईद का त्योहार भी है. हालांकि उस दिन में सारे प्रतिबंध लागू होंगे. दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेश में पाबंदियों के साथ कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. पूर्व में कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया गया था. जिसे अब 7 दिन और बढ़ाया गया है. इसके अलावा दूसरे राज्यों की बात करें तो, तमिलनाडु, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने 10 मई यानी सोमवार से संपूर्ण लाकडाउन का एलान किया है जो 24 मई तक लागू रहेगा. वहीं, कर्नाटक और केरल में भी लॉकडाउन प्रभावी हो गया है.