इमरान कैबिनेट का बड़ा फैसला

भारत से व्यापार बहाली का फैसला

पाकिस्तान भारत से फिर शुरू करेगा व्यापार

कश्मीर से 370 हटने के बाद से ठप था ट्रेड

इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन ने की थी अपील

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है. अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा. पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान चीनी को लेकर भी जल्द फैसला ले सकता है और आयात पर मुहर लगा सकता है. दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की, रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी..कमेटी की इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों की नाराजगी जगजाहिर है. साल 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान और तिलमिला उठा था. पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था. उधर भारत ने भी पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी थी. जिसके चलते दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप हो गया था. पाकिस्तान चीनी और कपास के आयात के पक्ष में इसलिए आया है क्योंकि पाकिस्तान को इन दोनों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here