बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ आ रही है…वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत का माहौल गर्म होता जा रहा है… बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम ममता पर हमला बोला…उन्होंने कहा कि ममता बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी ठीक से नहीं बोलती हैं… वे दिल्ली में भी मंत्री रही हैं, फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती… वे घटिया बंगाली बोलती बोलती हैं…हम शर्मिंदा होते हैं…l