छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड
दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा
26 अक्टूबर को गोली मारकर की गई थी हत्या
हरियाणा के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड मामले में फरीदाबाद कोर्ट ने दोषी तौसीफ और रिहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है. तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को 24 मार्च को कोर्ट ने बरी कर दिया था. 26 अक्टूबर को निकिता की उसके कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ की छात्रा निकिता की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के विरोध में बल्लभगढ़ में हिंसा भड़क उठी थी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और आगजनी की थी. इसमें कई पार्टियों और राजनीतिक संगठनों के लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी. हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया था.