कोरोना महामारी के संकट के बीच बिहार के बक्सर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. सोमवार को यहां शवदाह की जगह नहीं बची. बताया जा रहा है कि गांवों में पिछले एक.डेढ़ महीने से मौतें अचानक बढ़ गई हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी खांसी.बुखार से पीडि़त थे. श्मशानघाट पर आने वाले अधिकतर शवों को गंगा में डाल दिया जा रहा है. गंगा के बहाव की वजह से 50 से अधिक की संख्या में शव बक्सर के घाटों पर इकट्ठा हो गए हैं, जिसे देख प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं बक्सर के डीएम अमन समीर का कहना है कि सभी लाशें यूपी की हैं. इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है और डिस्पोजल का काम जारी है.