बिहार से एक बड़े घटनाक्रम की खबर सामने आई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर अचानक सीबीआई की टीम पहुंच गई। जिस समय सीबीआई के अधिकारी पहुंचे राबड़ी घर पर ही मौजूद थीं साथ ही साथ ही दोनों बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लालू परिवार पर जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई जांच चल रही है और इसी सिलसिले में जांच एजेंसी यहां पहुंची। बता दें, लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के दौरान केंद्र की यूपीए-1 सरकार में रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से उनकी जमीन ली थी। किसी ने तोहफे में जमीन दी, तो किसी ने कम दामों में पटना की महंगी जमीन लालू परिवार के सदस्यों को बेच दी। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव व उनकी पुत्रियों के नाम भी हैं। पहले सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ की। वहीं, इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है।