देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है…110 दिनों के बाद शुक्रवार को करीब 40 हजार नए मामले सामने आए। सबसे गंभीर स्थिति महाराष्ट्र की होती जा रही है और राज्य के एक बार फिर लॉकडाउन की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है। मप्र के तीन शहरों में 21 मार्च को लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। बता दें कि मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तीन शहरों में 21 मार्च को लॉकडाउन का फैसला लिया गया। कोराना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर रविवार, 21 मार्च को इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिवसीय लॉकडाउन की जाएगी। इन तीन शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे….।