आबकारी पॉलिसी में हुए घोटाले का मास्टरमाइंड बताये जा चुके दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रातें तिहाड़ जेल में लंबी होती जा रही हैं. लगातार बढ़ रही मुश्किलों के बीच एक बार फिर से मनीष को बड़ा झटका लगा है. न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर आज CBI मनीष को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई. सुनवाई के दौरान कार्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम की न्यायिक हिरासत 12 मई तक के लिए बढ़ा दी है.
28 अप्रैल को जमानत पर फैसला
दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील ने बताया कि सीबीआई मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने के निर्देश जारी किए हैं. वैसे अभी राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें- आनंद मोहन की रिहाई पर नीतीश सरकार कटघरे में, सरकार के सहयोगी वाम दलों ने भी उठाए सवाल
आरोप पत्र में तीन और के नाम
इस केस में जांच एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में सिसोदिया के अलावा और भी तीन लोगों के नाम खोले हैं, जिसमें शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे व हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला का नाम भी सामने आया है.
18 अप्रैल को फैसला सुरक्षित हुआ
आपको बता दें कि इससे पहले वाले बुधवार को भी मामले में सुनवाई हुई थी लेकिन निर्णय नहीं होने पाने के कारण फैसला नहीं हो सका. फिर कार्ट ने मामसे में 18 अप्रैल को दोनों पक्षों की सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
26 फरवरी को हई थी गिरफ्तारी
दरअसल, सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उनसे जेल में ही ED ने पूछताछ की थी और वहीं से गिरफ्तार कर लिया था. तब से सिसोदिया जेल में हैं. दोनों मामलों में उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है. वहीं अब राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे अपना फैसला सुनाएगी, जिससे तय होगा कि वह जेल में अभी और रहेंगे या फिर उन्हें जमामत मिल जाएगी.