पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली ममता बनर्जी शपथ लेने के लिए तैयार हैं। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने ममता को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया। बैठक के बाद पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि आगामी पांच मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट के अन्य सदस्य भी इस दिन शपथ लेंगे। इसके साथ ही 6 मई से विधानसभा का भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। चटर्जी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए साधारण शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा जायेगा। इससे पहले ममता बनर्जी भी साफ कर चुकी हैं कि जब तक कोरोना की लड़ाई से देश जीत नहीं जाता हम किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे। वहीं बीजेपी दफ्तर पर हमले को लेकर ममता ने कहा कि उन्हें हिंसा पसंद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं। ममता ने कहा कि मैं सभी बंगाल के निवासियों से शांति की अपील करती हूं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 200 सीट पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी को मात्र 77 सीटों से संतोष करना पड़ा है।