कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद मुंबई के शिवाजी पार्क और दादर की सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे… इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 55 हजार 897 पर पहुंच गई है… वहीं लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बीएमसी ने भी कमर कस ली है… बीएमसी की ओर से दादर सब्जी मंडी में मास्क ने पहने वालों पर कार्रवाई की गई है साथ ही उनके ठेलों को भी जब्त कर लिया गया है…