उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवर जुबली, वैक्सीन स्टोर पर कोरोना वैक्सीन की 5.5 लाख डोज पहुंची..इस दौरान स्टोरकीपर ने बताया कि..’डेढ लाख डोज भारत बायोटेक हैदराबाद से और 4 लाख कोविशील्ड डोज सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से आई है… यहां से वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाएगी..।