कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को जागरूक करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ट्रैक्टर रैली का सिख संगठनों और किसानों ने स्वागत किया. किसान नेताओं का माल्यार्पण कर उन्हें सरोफा भेंट किया गया. इस दौरान सिख संगठनों ने विशाल लंगर का आयोजन भी किया. ट्रैक्टर रैली फिरोजपुर, खम्हौना, सधुवापुर, काजीकमालपुर, टिकरा होते हुए महोली के लिए रवाना हो गई. प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला की अगुवाई में पुलिस मुस्तैद रही. यातायात सुचारू रूप से चलता रहा और कहीं पर जाम की स्थित नहीं उत्पन्न हुई….।