देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मामलों में हर रोज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है…बता दें कि अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है.बता दें कि ओम बिड़ला हाल ही में संसद की कार्यवाही में लोकसभा की अध्यक्षता करते देखे गए थे.