ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में विराट कोहली ने टेस्ट में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 75वां शतक है। विराट कोहली ने चौथे और आखिरी टेस्ट में 186 रनों की विराट पारी खेली।

सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक

इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन ने भारत के लिए कुल 100 शतक लगाए थे। वहीं, विराट अब तक 75 शतक लगा चुके हैं। इनमें से 28 शतक टेस्ट में, 46 वनडे में और एक टी20 में आया है।

विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर, 100 शतक 664 मैच
विराट कोहली, 75 शतक, 494 मैच
रिकी पोंटिंग, 71 शतक, 560 मैच

23 मैच के बाद आया शतक

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए थे। अब उन्होंने यह सूखा खत्म किया है। विराट कोहली ने 23 मैच और 41 पारी बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 16वां शतक है।

भारत को हासिल हुई 91 रन की बढ़त

इससे पहले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे व अंतिम टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में चौथे दिन भारत की पहली पारी 571 रनों पर ऑलआउट हो गयी। इस आधार पर भारत को पहली पारी के आधार पर कुल 91 रन की बढ़त हासिल हो गयी। जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोये 3 रन बना लिये थे। अब मैच के 5वें दिन मेहमान टीम इसी स्‍कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाएगी।

शुभमन गिल ने भी लगाया शतक

भारतीय बल्‍लेबाजों ने शनिवार को तीसरे दिन के खेल में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। कंगारू गेंदबाज तीन सेशन में केवल तीन विकेट ले सके। शुभमन गिल (128) तीसरे दिन भारतीय बल्‍लेबाजी के स्‍टार रहे, जिन्‍होंने अपने करियर का दूसरा टेस्‍ट शतक जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here