दिल्ली के आबकारी घोटाले की जांच में उलझे सिसोदिया पर CBI ने एक जासूसी मामले में FIR दर्ज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे देश के लिए निराशाजनक बताया है। केजरीवाल ने कहा कि दरअसल, ये सिसोदिया को लंबे समय तक बंद रखने की योजना के तहत पीएम उन पर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- “पीएम का प्लान मनीष के खिलाफ कई झूठे केस दर्ज करने और उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखने का है। देश के लिए दुखद! उन्होंने कहा, ‘आज इन स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाने वालों को बिलकुल झूठे मामलों में प्रधानमंत्री जी ने जेल भेज दिया। हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है। बस ये नेता और इनकी गंदी राजनीति। इसने हमारे महान मुल्क को इतना पीछे रखा है।”

क्या है जासूसी मामला?

दरअसल, सीबीआई ने ​दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया पर यह दूसरी FIR दर्ज की है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 के आसपास एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी की गई। यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए उप राज्यपाल से अनुमति नहीं ली गई थी।

FIR में सीएम केजरीवाल के सलाहकार का भी नाम

एफआईआर में कहा गया है, “9 मार्च को सीबीआई निरीक्षक विजय ए देसाई से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में तत्कालीन सचिव सतर्कता सुकेश कुमार जैन, सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त डीआईजी राकेश कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के तत्कालीन विशेष सलाहकार और संयुक्त निदेशक (एफबीयू) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदीप कुमार पुंज, इंटेलिजेंस ब्यूरो के सेवानिवृत्त संयुक्त उप निदेशक और तत्कालीन उप निदेशक (FBU), सतीश खेत्रपाल, CISF के सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट और फीड बैक ऑफिसर के रूप में कार्यरत, दिल्ली के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार विरोधी सलाहकार गोपाल मोहन और कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here