हरियाणा में कोरोना का कहर जारी

राज्य में और घातक हुआ कोरोना संक्रमण

लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना संक्रमित

हरियाणा में अंबाला के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और , अंबाला की मेयर समेत 1 हजार 392 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं… रतन लाल कटारियां को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है… इनके साथ-साथ 9 छात्र भी संक्रमित पाए गए हैं…एक ही दिन में 9 मरीजों की मौत हो गई…रविवार को कुरुक्षेत्र व रोहतक में दो- दो, कैथल, सिरसा, यमुनानगर, अंबाला और करनाल में एक- एक कोरोना मरीज की मौत हुई है… अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 हजार 141 पहुंच गई है.. वहीं, अब गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 125 पहुंच गई है… इनमें से 100 ऑक्सीजन पर हैं… और 25 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं….रविवार को कोरोना के गुरुग्राम में 324, करनाल 180, पंचकूला 169, कुरुक्षेत्र 112, यमुनानगर 70, अंबाला 139, फरीदाबाद में 116 केस मिले हैं… नूंह, पलवल में एक भी नया केस नहीं मिला है… शेष जिलों में 50 से नीचे मामले मिले हैं… इसके अलावा हिसार में तीन, झज्जर में चार और भिवानी में दो विद्यार्थी भी पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को 673 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी देकर घर भेजा गया….।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here