देश में जहां महामारी कोरोना ने नाक में दम कर रखा है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के आठ कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सके…10वीं कक्षा के सात और 12वीं कक्षा के एक विद्यार्थी ने संक्रमित होने के कारण परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया…प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया..सीटिंग प्लान देखने के दौरान विद्यार्थियों ने भीड़ लगा दी.कई केंद्रों में हालांकि सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया…पहले दिन दसवीं की हिंदी और जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई…कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले परिसर को सैनिटाइज किया गया… दोनों कक्षाओं की परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया…दसवीं कक्षा की परीक्षा 13 अप्रैल से 28 अप्रैल और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित होंगी….इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here