कोरोना संकट से उबरने की तैयारी में जुटा भारत अब टीकाकरण में जबरदस्त तेजी लाने जा रहा है. टीकाकरण की स्थिति पर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हम एक दिन में 1 करोड़ खुराक देने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ हफ्तों में यह संभव हो जाएगा. हमें इसके लिए तैयारी करनी होगी. हमने पहले भी एक दिन में 43 लाख वैक्सीन की डोज संभव किए. हमें इसे अगले 3 सप्ताह में 73 लाख तक लाना होगा. हमें इसे हासिल करने के लिए एक प्रणाली बनानी चाहिए. हम कंपनियों के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन को लेकर लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनियों की चिंताओं का समाधान किया जा रहा है. उन्हें औपचारिक रूप से आवेदन करना होगा और हम जल्द ही कोई समाधान निकालेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here