केंद्र की मोदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के 10 मंत्रियों को जगह मिली है, जिसमें राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद हरदीप पुरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, दो नेताओं को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है, जबकि अन्य 6 मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है, इस बार मोदी मंत्रिमंडल में यूपी से 3 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनेमें कीर्तिवर्धन सिंह, कमलेश पासवान, जयंत चौधरी का नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तीसरी बार मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, जो 2014 में गृह मंत्री, वर्ष 2019 में रक्षा मंत्री के पद पर थे, जिसके अलावा हरदीप पुरी को फिर कैबिनेट में जगह मिली है, पिछली सरकार में उनके पास पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और आवास था, वहीं अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा , कमलेश पासवान को राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया है, जबकि जयंत चौधरी को पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शामिल किया गया है, इनके पिता स्व. चौधरी अजित सिंह कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, इनके दादा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, इसके अलावा कांग्रेस के मनमोहन सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद को भी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया है, जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश में एमएलसी और योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे चुके हैं, वहीं गोण्डा से लगातार पांचवीं बार सांसद चुने गए कीर्तिवर्धन सिंह को पहली बार केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।