जांजगीर-चांपा के 15 मजदूरों को यूपी के मिर्जापुर में बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है…जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठा में सेमरा गांव के बच्चे- पुरूष-महिला समेत 15 मजदूरों को बंधक बनाया गया है…।
मजदूरी करने गए थे मिर्जापुर
दरअसल सभी मजदूर एक दलाल के जरिए जांजगीर चांपा से मिर्जापुर पहुंचे थे…इसके लिए दलाल ने भट्ठा मालिक से 3 लाख रुपये लिए थे…खबर के मुताबिक भट्ठा मालिक एक मजदूर को पैसा लेने भेजा था… जिसके बाद मजदूर मुकेश समेत उसकी पत्नी और 15 महीने के बच्चे को भट्ठा मालिक ने बंधक बना लिया…वहीं परिजनों ने मदूरों को बंधक मुक्त कराने के लिए एसपी और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है…।