आज कल इंसान-इंसान के दुश्मन बन गए हैं लेकिन इसी बीच आए दिनों जानवरों में आपस में प्रेम देखने को मिल रह है, दरअसल मामला शहडोल के अमलाई बटुरा गांव के हाइवे की है…जहां बंदर की भावुकता भरी तस्वीर सामने आई है, यहां 3 बंदर एक साथ रास्ता पार कर रहे थे, इसी बीच अचानक वाहन आ गया…जिसकी चपेट में 2 बंदर आ गए और उनकी मौत हो गई.. लेकिन हादसे में एक साथी बंदर बच गया और उसने मृत बंदरों को उठाने का प्रयास किया…लेकिन दोनों बंदर नहीं उठे…।
LINK- भोपाल से PFI का एक सदस्य गिरफ्तार, 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड…।
इस मार्मिक घटना को देख मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बंदरों के शव को अपने कब्जे में लिया…और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आसमान में दिखी रहस्यमई चमकीली रोशनी, हर कोई हैरान…।
छत्तीसगढ़: रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन, सदस्यों की सूची…।
असम: ‘बाल विवाह’ पर सख्त हुई राज्य सरकार, 1,800 लोग गिरफ्तार, 4,004 मामले दर्ज…।