मध्य-प्रदेश की 2 हजार ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुकी है, इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि प्रदेश साल-2025 तक टीबी मुक्त हो जाएगा।
दरअसल नई दिल्ली में टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई, इस बैठक में प्रदेश के सीएम मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए ,यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई जो 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत चलाई जा रही थी।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया गया है, राज्य सरकार पूरी तरह से टीबी मुक्त कराने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार से ज्य्दा ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जो पूरी तरह से टीबी मुक्त हो चुकी हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन जिला के 56 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित हुए हैं, साथ ही दावा किया कि साल-2025 तक एमपी पूरी तरह से टीबी मुक्त हो जाएगा।
शनिवार को सीएम सीएम मोहन यादव रतलाम पहुंचे, जहां उन्होंने शहर में साड़ी क्लटर खोलने की घोषणा की है, जहां चंदेरी, महेश्वर की साड़ी बनाने के के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हार्ट से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज कराया जाएगा। इस मौके पर सीएम ने कहा कि रतलाम में 25 साल से खेल चेतना मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां सेव, सोने, साड़ी में रतलाम अग्रणी है, राज्य में 5,68 करोड़ रुपये का खेल बजट है और खेलों को शिक्षा से जोड़ा गया है। रतलाम में सीएम मोहन यादव ‘खेल चेतना’ मेले में शिरकत की, जहां उन्होंने 25वां खेल मेले का शुभारंभ किया, इस कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री चेतन कश्यप भी शामिल हुए। कार्यक्रम में 25वें ‘खेल चेतना’ मेले के रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया, इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, इस दौरान छात्रों को खेल के प्रति जागरूक करना, खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया। दरअसल कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं के बल पर राज्य मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है, प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा, उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है
Post Views: 170