मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने दमदार बॉलिंग की। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। कंगारू टीम ने शुरुआत में तो जमकर रन बनाए, लेकिन बाद में टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कमाल किया कि मेहमान टीम पानी मांगती दिखी। ऑस्ट्रेलियाई टीम मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 36वें ओवर में 188 रन पर ही सिमट गई।

एक समय 300 के पार जाती दिख रही थी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 20 ओवर में ही 130 के करीब रन बना लिए थे, मिशेल मार्श तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 या उससे भी अधिक रन बना सकता है। लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी कंगारू टीम बैकफुट पर जाती दिखी। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका 169 के स्कोर पर लगा था और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि 188 पर ही पूरी टीम आउट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here