मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर फिल्म इंडस्ट़ी को एक और झटका दे दिया. हर कोई बस ये समझने की कोशिश कर रहा है कि आकांक्षा दुबे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया, जो उन्होंने मौत को गले लगा लिया. वाराणसी में आकांक्षा दुबे का शव एक होटल कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला.
शूटिंग पूरी कर होटल लौटी थीं आकांक्षा
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को आकांक्षा दुबे अपनी शूटिंग पूरी कर होटल पहुंची थीं. जिसके बाद क्या हुआ किसी को कोई खबर नहीं है. रविवार को उनका शव बरामद किया गया. रिपोर्ट की मानें तो मेकअप मैन ने जब आकांक्षा को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मेकअप मैन सीधा होटल पहुंचा. वहां होटल के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आकांक्षा दूबे ने न तो कोई ऑर्डर दिया और नाही वह कमरे से बाहर निकली थीं. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और आकांक्षा का शव बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें– ‘बेनकाब’ हुई अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन
सोशल मीडिया पर काफी चर्चित
आकांक्षा दुबे की वीडियो को इंस्टाग्राम पर 20 से 50 हजार के बीच लाइक्स भी मिलते थे। इसके चलते उनकी अच्छी-खासी कमाई भी हो जाती थी। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने ‘मेरी जंग, मेरा फैसला’ नामक भोजपुरी फिल्म में कैमियो रोल किया था जो कि उनका एक्टिंग डेब्यू भी था।
पिता का सपना IPS बने, बन गयी अभिनेत्री
आकांक्षा ने कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था. 21 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मीं आकांक्षा 3 साल की उम्र में मुंबई आ गई थीं. बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था. हालांकि, पिता का सपना था कि बेटी आईपीएस अफसर बने, लेकिन आकांक्षा का करियर प्लान कुछ और ही था. उन्हें पॉपुलैरिटी टिक टॉक और इंस्टाग्राम से मिली. टिकटॉक पर उनके वीडियो मिनटों में वायरल हो जाते थे. इंस्टाग्राम पर भी उनके रील्स ट्रेंड करते थे. उन्हें इंस्टा पर 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
कुछ कहना चाहती थीं आकांक्षा!
लेकिन इस बड़े कदम को उठाने से पहले आकांक्षा दुबे शायद कुछ कहना चाहती थीं. शायद वह अपने मन की बात सभी को बताना चाहती थीं. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं. क्योंकि मौत से चंद घंटे पहले आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. आकांक्षा के सुसाइड से पहले का कहा जाने वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में आकांक्षा दुबे के चेहरे पर परेशानी और मायूसी दोनों साफ-साफ देखी जा सकती हैं. जिस समय आकांक्षा दुबे की मौत हुई, उसी के कुछ घंटे बाद उनका पवन सिंह के साथ आखिरी गाना ‘आरा कभी हारा नहीं’ रिलीज हुआ है। बता दें कि इससे पहले फिल्म जगत में सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे युवा कलाकार भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं