CG: criminal law books released: सीएम विष्णुदेव साय ने देशभर में लागू नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया,इस पुस्तक में तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी दी गई हैं, दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष पहल से इन नए कानूनों को समझना आसान होगा, यह पुस्तक अपराधों की विवेचना में भी उपयोगी है।
नवीन कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार प्रयासरत है, आज से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गई है, सालों पुराने अंग्रेजी कानूनों की जगह अब नए कानून जगह लेंगे, इस मौके पर कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ, डीजीपी अशोक जुनेजा, सीएम के सचिव राहुल भगत, बसव राजू एस. और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।