इंदौर के खजराना थाना के अंतर्गत एक मासूम के साथ स्कूल टीचर जमकर मारपीट की..जानकारी के मुताबिक एक स्कूल टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाली एक चाल साल की बच्ची को बुरी तरह से पीटा… सिर्फ बच्ची की गलती इतनी थी कि उसने अपना होमवर्क नहीं किया था..।
होम वर्क ना करने पर बेरहम टीचर ने बच्ची को ऐसा पीटा कि बच्ची के गाल और चेहरे पर हाथ के निशान पड़ गए… बच्ची के पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है..।