भोपाल गैस त्रासदी के 40वीं बरसी पर कई दिग्गजों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी, इसे लेकर भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी बरकतउल्ला भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल दिवंगतों की स्मृति और  सर्वधर्म सभा में शिरकत की, सभा में दिवंगतों की स्मृति में कई धर्माचार्यों ने पाठ किया, वहीं राज्यपाल पटेल और मौजूद लोगों ने दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस श्रद्धांजलि सभा में जनजातीय कार्य भोपाल गैस त्रासदी और पुनर्वास मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह,  खेल-युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख सचिव संदीप यादव समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

 सीएम मोहन यादव ने दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि

राज्य के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भी गैस त्रासदी के दिवंगतों को  श्रद्धांजलि दी और भगवान बाबा महाकाल से प्रभावितों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

दरअसल सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दीं, सीएम ने कहा कि इस भीषण त्रासदी के दिन मैं भोपाल प्रवास पर ही था, इस तकलीफ को वहीं समझ सकता है, जिसने इसे वास्तविक रूप से भोगा है, सीएम ने कहा कि मैने खुद गैस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया था, गैस त्रासदी प्रभावितों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैं भगवान बाबा महाकाल से प्रार्थना की है।

सीएम यादव ने कहा कि दुर्घटना में कई लोग असमय काल के ग्रास में समा गए, जो बचे वो किसी न किसी रूप से एमआईसी गैस के दुष्प्रभावों से कई साल पीड़ित रहे, सीएम ने ईश्वर से दिवंगत और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं और सहानुभूति व्यक्त की।

मथुरा में 185 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, STF-पुलिस की कार्रवाई।

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी !

महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस क्यों?, अब तक क्यों नहीं बनी बात , लेकिन 5 दिसंबर को तय शपथ ग्रहण की तारीख।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here