उज्जैन के महाकाल लोक से 5जी सेवा की शुरुआत हो चुकी है, सीएम शिवराज ने जियो की इस सेवा का आगाज किया है, ये सुविधा सिर्फ महाकाल लोक यानी महाकाल मंदिर परिसर में ही मिलेगी, इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह सेवा जनवरी से इंदौर में भी मिलने लगेगी, महाकाल लोक प्रदेश का पहला ट्रू 5G और जियो ट्रू 5G पावर्ड वाई-फाई कॉरिडोर बन गया, प्रदेश में आज क्रांति का दिन है, जहां वाईफाई के जरिए 1GB तक 5जी नेटवर्क का फ्री लाभ मिल सकेगा, कंपनी ने जियो कम्युनिटी क्लिनिक और एआर-वीआर डिवाइस जियो ग्लास का डेमो भी दिया।

मनगवां में ख़ौफ़नाक घटना, पिता ने की अपने ही बेटे की हत्या

जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सरफेस पार्किंग तक जियो के टावर इंस्टॉल किए हैं, इससे आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5G सर्विस का सीधा लाभ मिलेगा, कंपनी का दावा है कि अगले 30 दिन में इंदौर में भी 5G सुविधा शुरू हो जाएगी, कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और जियो कंपनी के अफसर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here