पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया.. और भारत ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया.. पीएम ने जंगल सफारी का आनंद लिया…इस दौरान वे धारीदार सफारी वस्त्र और हैट पहना था… उन्होने बाघ अभयारण्य में करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की…. बांदीपुर बाघ अभयारण्य चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुका में हैं …और आंशिक रूप से मैसूरू जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुका में स्थित है…।
इसे भी पढ़ें- नर्मदा नदी में फंसे श्रद्धालु, बिना सूचना के बांध का छोड़ा पानी
प्रधानमंत्री मोदी बाघों की आबादी को लेकर नया आंकड़ा जारी किया….टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर प्राधानमंत्री मोदी ने ‘इंटरनेशन बिग कैट अलायंस’( IBCA) की शुरुआत की…इस दौरान उन्होने कहा कि वन्य जीवन का संरक्षण एक सार्वभौमिक मुद्दा था….और यह बड़ी बिल्लियों की रक्षा और संरक्षण की कोशिश करता है…।
इंडिया में 2022 में देश में बाघों की संख्या 3,167 हो गई है.. पीएम ने बताया कि क्रम और आंकड़ों के मुताबिक देश में 2006 में बाघों की आबादी 1411 और 2010 में 1706, 2014 में 2226 हो गई…जबकि 2018 में 2967 और 2022 में इसकी आबादी 3167 हो गई है….।
उन्होने कहा कि इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस यानी आईबीसीए दुनिया की 7 प्रमुख बड़ी बिल्लियां…बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर, चीता के संरक्षण और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा…आईबीसीए का मुख्य उद्देश्य बाघ-शेर समेत दुनिया की ‘बिग कैट’ परिवार की 7 प्रमुख प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण करना है…।
दरअसल पहले भारत में 9 टाइगर रिज़र्व थे जिसकी संख्या बढ़कर 52 हो गई है…।
बता दें कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए तारीख का ऐलान भी हो चुका है, यहां 10 मई को मतदान होगा है जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे…दरअसल चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला कर्नाटक दौरा है…।
इसे भी पढ़ें-कुलयुगी बेटे का खौफनाक कदम, डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या