केंद्र की मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, मोदी सरकार ने देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी दे दी है। अब विदेशों में भारतीय कपड़ों का डंका बजने जा रहा है। इस क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा और आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे।

7 राज्यों में स्थापित होंगे ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 7 राज्यों में मेगा टेक्सटाइल पार्क खोलने के फैसला किया है, इन पार्कों को नाम दिया गया है “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क” पीएम मित्र मेगा पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट-

“पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क देश में तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, गुजरात और एमपी में स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा उद्योग के लिए मित्र स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।”

MP के चयन पर CM शिवराज ने दिया PM को धन्यवाद

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है , सीएम शिवराज ने ट्वीट किया– मध्यप्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करने के निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बारंबार अभिनंदन। इससे चंदेरी व महेश्वरी साड़ियों की अद्वितीय धरोहर वाले मध्य प्रदेश के वस्त्रों को नवीन विस्तार और विन्यास प्राप्त होगा”।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी जताया PM का आभार

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया– ध्य प्रदेश के साथ 6 अन्य राज्यों के लिए #PMMITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क की सौगात देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद। ये पार्क, औद्योगिक अवसंरचना विकास में योगदान देंगे, एफडीआई लाएंगे व कपड़ा क्षेत्र में रोजगार सृजित करेंगे।”

14 लाख नौकरियां सृजित होंगी

इस परियोजना में देश में करीब 14 लाख से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर बनेंगे। इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें कपड़ों का पूरा काम एक ही जगह होगा। सरकार के इस मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से हो सकेगा।

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस मेगा परियोजना से कपड़ा उद्योग में बूम आएगा। बता दें कि अभी भारत दुनिया में कपड़ों का छठा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here