मध्यप्रदेश में इन दिनों बड़ी चहल-पहल देखने को मिल रही है, इसका कारण एक नहीं कई हैं, दरअसल प्रदेश में श्योपुर के कूनो पार्क में 8 नए मेहमान आ रहे हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि अफ्रीका के नामीबिया से लाए जा रहे 8 चीते हैं, शनिवार यानी 17 शितंबर तक यह मेहमान नामीबिया से मध्यप्रदेश पहुंच जाएंगे, ये चीते पहले जयपुर एयपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर में शिफ्ट कर इन्हे मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर लाया जाएगा, उद्यान में चीतों के लिए बाड़ा भी तैयार कर लिया गया है, चीतों को एक महीने के लिए क्वॉरेंटीन पर रखा जाएगा।
सेंट्रल जू अथॉरिटी,एमपी वन विभाग की टीम की निगरानी
बतादें कि सेंट्रल जू अथॉरिटी और प्रदेश वन विभाग की टीम की निगरानी में चीतों को अफ्रीका से लाया जा रहा है, इन चीतों को लाते वक्त विमान में ही मेडिकल टीम मौजूद रहेगी, साथ ही खाने-पीने की तमाम सुविधाएं रहेंगी।
5 मादा, 3 नर चीते शामिल
भारत आने वाले इन चीतों में से 5 मादा, 3 नर चीते हैं, इनकी उम्र लगभग 4 से 6 साल है, यह सबसे तेज रफ्तार जीव है, इन चीतों की देश में वापसी से जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।
चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे प्रधानमंत्री
दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इस मौके पर प्रधानमंत्री श्योपुर दौरे पर आएंगे, कूनो अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे और इन चीतों को कुनो पालपुर उद्यान में छोड़ेंगे, कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है, पीएम मोदी महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे, इस मौक पर राज्य के सीएम शिवराज समेत कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चीतों के आस्तित्व पर संकट
दुनियाभर में चीतों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है और भारत चीतों को फिर से आबाद करने का प्रयास कर रहा है।