कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है, लेकिन आज से राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में 9 दिन का ब्रेक रहेगा यानी आज से 2 जनवरी तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं होगी, वहीं 3 जनवरी से भारत जोड़ों यात्रा यूपी के गाजियाबाद से शुरू होगी।
उत्तर भारत में सर्दी के सितम के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची, बदरपुर बॉर्डर से लाल किला तक राहुल गांधी का शक्ति प्रदर्शन दिखा, ठंड के बावजूद राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहने नजर आए।
बतादें कि शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्री सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंची और शाम को राहुल गांधी ने लालकिला से लोगों को संबोधित किया, इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर बोला, उन्होने कहा कि पीएम और बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन मैं एक शब्द नहीं बोला, न ही सफाई दी, नफरत और डर से प्यारे देश को नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए हमने ये यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की है, तिरंगा को हम अब श्रीनगर में लहराएंगे।
LINK: देशभर में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में हुई सामूहिक प्रार्थना, एक-दूसरे को दी पर्व की बधाई
बतादें की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, अब तक यात्रा 9 राज्यों तक पहुंची चुकी है, जनवरी के अंत में जम्मू-कश्मीर में यात्रा का समापन किया जाएगा, यात्रा को करीब 108 दिन हो चुके हैं, 9 राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के 46 जिलों में करीब 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, अब ये यात्रा यूपी,हरियाणा, पंजाब से होकर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी।