मध्यप्रदेश के रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आगामी एक अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि 18 से 50 साल की उम्र के सभी लोग 3 महीने में रक्तदान कर सकते हैं, उन्होंने कहा की रक्त किसी भी व्यक्ति की जान  बचाने के काम आयेगा, कलेक्टर ने लोगों से अपील की है की हर व्यक्ति स्वयं रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें,  साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें, उन्होंने कहा की रक्तदान शिविर के लिये सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संसथान भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें, जिले में नियमित अंतराल से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे संजय गांधी और जिला अस्पताल  के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे,  कई बार वक्त पर रक्त न मिलने से गंभीर मरीजों की जान चली जाती है, अगर  किसी व्यक्ति ने 20 दिन अथवा उससे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है तो वो भी रक्तदान कर सकता है,  शरीर से जितना रक्त बाहर निकलता है उसका निर्माण कुछ ही दिनों में फिर हो जाता है,  आपके द्वारा किये गये स्वैच्छिक रक्तदान का उपयोग गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में किया जायेगा, बतादें की इसके पहले 26 जून को आयोजित शिविर में भी बड़ी संख्या में जिले वासियों ने रक्तदान किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here