लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने पहली लिस्ट में उम्मीदवारों (candidates) की घोषणा कर दी है…दरअसल बीते गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (MEETING) में नामों पर मंथन हुआ था…जिसमें प्रत्याशियों का नाम पर मुहर लगी थी…जिसके एक दिन बाद शनिवार को बीजेपी ने प्रत्य़ाशियों को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया…मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी…जबकि 5 सीटों पर अब भी फैसला होना बाकी है…।

इस बार 400 पार का नारा देने वाली भाजपा ने हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है…इनमें कई दिग्गज भी चुनाव मैदान में हैं…वहीं इन 24 में से 9 OBC, 8 जनरल, SC-ST को भी मौका मिला है…।

6 सांसदों का टिकट कटा

वहीं 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है… जिसमें भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटा गया…इसकी जगह  पूर्व मेयर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है…गुना से केपी यादव का टिकट काटा है…उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया…सागर से राजबहादुर का टिकट कटा है…जबकि  महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को मिला…वहीं रतलाम से जीएस डामोर का टिकट कटा और उनकी जगह  मोहन सरकार में वन मंत्री नागर की पत्नी अनीता नगर को टिकट दिया है…वहीं विदिशा से रमाकांत भार्गव का टिकट काटा गया है… जबिक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मिला…वहीं ग्वालियर से विवेक शेजवलकर का टिकट काटा और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है…।

मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम

1-मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर (MURAINA- SHIVMANGAL SINGH TOMAR)

2-भिंड- संध्या राय (BHIND- SANDHYA RAI)

3-ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा (GWALIOR- BHARAT SINGH KUSHWAHA)

4-गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया (GUNA- JYOTIRADITYA Scindia)

5-सागर- लता वानखेड़े (SAGAR- LATA BAANKHEDE)

6-टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक (TIKAMGARH, VIRENDRA KHATIK)

7- दमोह- राहुल लोधी (DAMOH- RAHUL LODHI)

8- खजुराहो- वीडी शर्मा (KHAJURAHO- VD SHARMA)

9- सतना- गणेश सिंह (SATNA- GANESH SINGH)

10- रीवा- जनार्दन मिश्रा (REWA- JANARDAN MISHRA)

11- सीधी- डॉ राजेश मिश्रा (SIDHI- DR. RAJESH MISHRA)

12- शहडोल- हिमाद्री सिंह (SHAHDOL- HIMADRI SINGH)

13- जबलपुर- आशीष दुबे (JABALPUR- ASHISH DUBEY)

14- मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते (MANDLA- FAGGAN SINGH KULSTE)

15- होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी (HOSHANKABAD- DARSHAN SINGH CHAUDHARI)

16- विदिशा- शिवराज सिंह चौहान (VIDISHA- SHIVRAJ SINGH CHAUHAN)

17- भोपाल- आलोक शर्मा (BHOPAL- ALOK SHARMA)

18- राजगढ़- रोडमल नागर (RAJGADH-RODMAL NAAGAR)

19- देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी (DEWAS- MAHENDRA SINGH SOLANKI)

20- मंदसौर- सुधीर गुप्ता (MANDSAUR- SUDHIR GUPTA)

21- रतलाम- अनीता नागर सिंह चौहान (RATLAM- ANITA NAGAR SINGH CHAUHAN)

22- खरगोन- गजेंद्र पटेल (KHARGON- GAJENDRA PATEL)

23- खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल (KHANDWA- GYANSHWAR PATIL)

24- बैतूल- दुर्गादास उइके (BAITUL- DURGADAS UIKE)

वहीं, कई सीटों पर मौजूदा सासंदों को रिपीट किया गया है….

मध्यप्रदेश में 13 मौजूदा सांसदों को फिर टिकट:-

भिंड- संध्या राय

टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक

खजुराहो- वीडी शर्मा

सतना- गणेश सिंह

रीवा- जनार्दन मिश्रा

शहडोल- हिमाद्री सिंह

मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते

राजगढ़- रोडमल नागर

देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर- सुधीर गुप्ता

खरगोन- गजेंद्र पटेल

खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल- दुर्गादास उइके

5 ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव

वहीं ब्राह्मण वर्ग के 5 नेताओं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी. शर्मा, जनार्दन मिश्रा,  राजेश मिश्रा, आशीष दुबे और आलोक शर्मा को टिकट मिला है… जबकि क्षत्रिय वर्ग से शिवमंगल सिंह तोमर और वैश्य समाज से सुधीर गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है…।

प्रदेश के 2 पूर्व कांग्रेस नेताओं को मौका

भाजपा की पहली लिस्ट में प्रदेश के 2 पूर्व कांग्रेस नेताओं को टिकट दिया है…जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है…इनके अतरिक्त दमोह से राहुल लोधी को टिकट दिया है… दरअसल राहुल लोधी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे…।

गुना-शिवपुरी सीट से सिंधिया को टिकट

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है…यहां से केपी यादव का टिकट काट दिया गया है….सिंधिया बीजेपी से पहली बार लोकसभा इलेक्शन लड़ेंगे…

पूर्व सीएम शिवराज को टिकट

वहीं भाजपा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में लड़ाने का फैसला लिया है… और उन्हें विदिशा संसदीय सीट से चुनाव मैदान में खड़ा किया है….दरअसल विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को राज्य का सीएम नहीं बनाया था…जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें केंद्र में अहम भूमिका मिल सकती है…।

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का नाम नहीं

हालांकि इस लिस्ट में बीजेपी ने भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को भी टिकट नहीं दिया है…दरअसल साध्वी प्रज्ञा सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों और सुर्खियों में रहीं हैं…।

6 सांसदों की जगह पर किसे मिला मौका

1-गुना से मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट कटा, उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया मौका

2- विदिशा से मौजूदा सांसद रमाकांत भार्गव का कटा टिकट, उनकी जगह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया टिकट

3- ग्वालियर से मौजूदा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का टिकट काटा…उनकी जगह भारत सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया।

4-सागर से सांसद राजबाहुदर सिंह का कट टिकट…उनकी जगह लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है।

5- भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का टिकट काटा…उनकी जगह अलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है..।

6- रतलाम से गुमान सिंह डामोर का टिकट कटा…उनके स्थान पर अनीता नागर को टिकट दिया है…।

इन 5 सीटों पर होल्ड पर प्रत्याशियों का नाम

इन 5 सीटों में छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार में प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

इन खबरों को भी पढ़ों- 

हरदा हादसा…11 मौत…2 गिरफ्तार, एक्शन में ‘मोहन’

मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री (MP CABINET)

भारत का जनरल नॉलेज: राज्यों का क्षेत्रफल और जनसंख्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here