Dewas, देवास, A massive fire broke out in this market of Dewas, 4 died, how did the fire start?

देवास शहर में आग लगने की बड़ी घटना समाने आई है, जहां बाजार में देर रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच भीषण आग लग गई, जिसके आग ने अपनी रफ्तार पकड़ ली, देखते ही देखते कपड़े की 8 से 10 दुकाने इस आग की चपेट में आ गईं, इस घटना से 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, इन मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, यह घटना शहर के जवाहर चौक स्थित सुपर मार्केट की है, जो छोटा लालगेट के पास स्थित है।

पहले कहां लगी आग ?

जानकारी के मुताबिक पहले बिल्डिंग के नीचे दूध डेयरी में आग लगी थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इस दौरान बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर  मौजूद डेरी मालिक पति-पत्नी और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, इन मृतकों में दिनेश कारपेंटर और उसकी उसकी पत्नी, बेटी और बेटा शामिल है, दरअसल मृतक डेयरी संचालक बजेपुर का निवासी था और यहीं रहकर डेरी का संचालन करता था.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 से 12 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, इस दौरान नगर निगम और बैंक नोट प्रेस की फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई थी

घटना से क्या हुआ नुकसान?, आग लगने का कारण !

हालांकि इस घटना से कपड़े की 3 दुकानों में सारा सामान जलकर खाक हो गया, फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है कि आग किन कारणों से लगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here