भोपाल में शुक्रवार को PFI के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, जानकारी के मुताबिक NIA- STF की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है, प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के फरार आरोपी वासिद खान को गिरफ्तार किया है, वासिद खान श्योपुर का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.. जहां उसे 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

LINK-छत्तीसगढ़: रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन, सदस्यों की सूची…।

जानकारी के मुताबिक वासिद खान साल 2017 में प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़ा था..गोपनीय बैठकों में शामिल होता था होता था, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संपर्क में भी था।

LINK-आसमान में दिखी रहस्यमई चमकीली रोशनी, हर कोई हैरान…।

साल 2019 में वासिद PFI की एनसीएचआरओ में शामिल हुआ था…और इन दिनों इसका का प्रदेश महासचिव भी था.. ये लंबे समय से फरार था, हालांकि जांच टीमे श्योपुर में वासिद के घर के पास पहुंची, आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।

असम: ‘बाल विवाह’ पर सख्त हुई राज्य सरकार, 1,800 लोग गिरफ्तार, 4,004 मामले दर्ज…।
अमूल ने फिर बिगाड़ा आम लोगों का बजट, 3 रुपये बढ़ाए दूध के दाम…।
नहीं रहे महान फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ, अस्पताल में ली अंतिम सांस..।
नहीं रहे महान फिल्म निर्देशक कलातपस्वी के. विश्वनाथ, अस्पताल में ली अंतिम सांस..।
असम: ‘बाल विवाह’ पर सख्त हुई राज्य सरकार, 1,800 लोग गिरफ्तार, 4,004 मामले दर्ज…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here