भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने आत्महत्या कर ली, जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई,  घटना टीटी नगर इलाके की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी और ड्रिपेशन से जूझ रही थी, घटना के वक्त पति उसकी रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास गया था, इस बीच पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे थी, जिसके बाद उसका शव बेसमेंट में पड़ा मिला।

दरअसल मृतक महिला पिछले 6 महीनों से बीमार थी, और डिप्रेशन में चल रही थी,  मृतका की उम्र 61 साल के करीब बताई जा रही है और वो तुलसी टावर में एक फ्लैट में पति के साथ रही थी, जबकि उसकी दो बेटियां घर से बाहर रहती है, जिसमें से एक बेटी विदेश में रहती है जबकि दूसरी बटी हरियाणा के गुड़गांव में रहती है।

मृतक महिला मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के आर्मी रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल की पत्नी थी।

दरअसल घटना के वक्त मृतका अनीता घर में अकेली थी, और पति डॉक्टर के पास गए हुए थे , जिसके बाद जब  पति घर लौटे और अपना   दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पति ने शक होने पर आस-पड़ोस से पूछताछ करते हुए बेसमेंट में जाकर देखा जहां पत्नी का शव जमीन पर पड़ा मिला, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here