आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आप विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने आज से चार साल पहले एक योजना तैयार की थी जिसके मुताबिक गरीबों को उनके घर-घर पर राशन पहुंचाए जाने का प्लान तय किया गया था. आप विधायक ने कहा कि ये प्लान ठीक उसी तरह से था जैसे कि होम डिलीवर सिस्टम वाले फूड आइटम्स. जैसे दिल्ली में घर-घर लोगों के यहां स्विगी, जोमैटो, अमेजॉन, बिग बॉस्केट लोगों को उनके घरों में बैठे- बैठे खाना डिलीवर करते हैं वैसे ही आम आदमी पार्टी दिल्ली के गरीबों के घर सरकार की ओर से राशन डिलीवरी का सिस्टम बना रही थी. हमारा प्लान है कि हम गरीबों को उनके घरों तक राशन पहुंचाएंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया है. हमारा निवेदन है कि केंद्र सरकार ये जनता विरोधी फरमान वापिस ले।