दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले की जांच कर सीबीआई की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गयी है। इसी क्रम में केजरीवाल को आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुला लिया, जिसके बाद आम आदमी के नेता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें- CBI दफ्तर पहुंचे CM केजरीवाल, पूछताछ शुरू, CM भगवंत मान समेत AAP नेता सड़क पर
’32 MLA समेत 1500 लोगों को किया गिरफ्तार’
गोपाल राय ने कहा, सीएम केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के आप के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पंजाब के 20 विधायकों समेत कुल 1500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को बसों में बैठाकर घुमाया जा रहा है। इन्हें कहां ले गये इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ऑफिस बुलाए जाने के विरोध में बुराड़ी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्तओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली।
राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं विकास हो- केजरीवाल
इससे पहले आबकारी नीति मामले में सीबीआई के सामने पेश होने जा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। केजरीवाल ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों से कहना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा।’
यह भी पढ़ें- AP के CM जगन मोहन रेड्डी के चाचा गिरफ्तार, पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड मामले में CBI ने की गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें- अतीक बदर्स हत्याकांड: हत्या से पहले अतीक ने बरामद करवाये थे विदेशी हथियार