पंजाब में ‘रोड रेज’ केस में सजा काटकर रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आते ही पंजाब की ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा था. अब आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को याद दिलाया कि वह जेल में स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नहीं, बल्कि एक हत्या के दोषी के रूप में बंद थे.

सिद्धू ने AAP सरकार पर साधा था निशाना

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू जब शनिवार को जेल से रिहा हुए तो उन्होंने पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि आप सरकार ने जानबूझ कर उनकी रिहाई में देरी की, जिससे वहां मौजूद मीडिया लौट जाये और मैं मीडिया से मुखातिब ना हो पाऊं. इस पर मालविंदर सिंह कंग ने कहा, सिद्धू एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आए हैं और वह स्वतंत्रता सेनानी नहीं है.

ये भी पढ़ें कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे राहुल, सूरत की अदालत से हुई है 2 साल की सजा

ड्रामेबाजी करना उनकी शख्सियत- कंग

कंग ने कहा कि सिद्धू स्टंटमैन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सिद्धू हमेशा से ही स्टंटमैन रहे हैं और ड्रामेबाजी करना उनकी शख्सियत रही है. वह ऐसे ही रहेंगे. उन्होंने अपने फ्लॉप लीडर राहुल गांधी के बारे में हाईप क्रिएट करनी थी. इसलिए सारा ड्रामा रचा गया.

‘सिद्धू काे करना चाहिए पश्चाताप’

आप प्रवक्ता कंग ने कहा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनकी वजह से अपनी जान गंवाई थी, बयान देने के बजाय उन्हें इस बारे में पश्चाताप करना चाहिए. इसके लिए उन्हें कुछ समय घर पर परिवार के साथ बिताना चाहिए. हत्या की सजा भुगतने के बाद उन्हें थोड़ा विनम्र होना चाहिए, लेकिन वह नहीं बदले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here