उत्तरप्रदेश- प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर उस्मान को मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया हैं…जानकारी के मुताबिक उस्मान ने उमेश पाल और उसके सिपाही पर गोली चलाई थी… सोमवार सुबह ही कौंधियारा में पुलिस और उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई…इस दौरान मुठभेड़ में थाने का एक सिपाही घायल हो गया.. जहां से उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया…और उसका इलाज जारी है।
दरअसल मुठभेड़ में फायरिंग हुई थी…जिसमें उस्मान को मार गिराया गया, जानकारी के मुताबिक उसका विजय उर्फ उस्मान नाम था.. .उस्मान पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
इसे भी पढ़ें-भुवनेश्वर में डकोटा विमान का अनावरण, सीएम पटनायक रहे मौजूद
पहले पुलिस मुठभेड़ में अरबाज हुआ था ढेर
उमेश हत्याकांड में एक और आरोपी अरबाज को प्रयागराज पुलिस ने नेहरू पार्क में मार गिराया था…. जो अतीक अहमद का करीबी था… जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के दौरान अरबाज कार चला रहा था…जहां नेहरू पार्क में बदमाश का एनकाउंटर हुआ…. वो उमेश पाल के घर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें-केजरीवाल की जनसभा पर CM भूपेश बघेल ने क्या कहा…
दरअसल प्रयागराज में बसपा (BSP) विधायक रहे राजूपाल हत्या के गवाह उमेश पाल और उसके 2 गनरों की हत्या कर दी. गई थी….जिसके बाद यूपी सरकार एक्शन मोड में आई और माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं माफिया अतीक अहमद के मददगार और करीबी सभी पर लगातार कार्रवाई जारी है।
अतीक अहमद पर हत्या की साजिश रचने का शक
दरअसल हत्याकांड में अतीक अहमद पर साजिश रचने का आरोप बताया जा रहा है….हलांकि की पुलिस को अतीक के हत्याकांड में साजिश रचने का शक है… बतादें कि प्रयागराज में अतीक की पत्नी,भाई उसके 2 बेटों और अन्य पर केस दर्ज किया गया है…वहीं अतीक जेल में कैद है…।
मध्य प्रदेश में बारिश और ओले की चेतावनी
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना की लॉन्चिंग, महिलाओं की बल्ले-बल्ले… ।
इमरान की गिरफ्तारी पर असमंजस का माहौल, इमरान बोले- जनता मेरे साथ