इन दिनों अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए मोहन सरकार एक्शन मोड में हैं, जहां आए दिन सीएम के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशानिक कार्रवाई की जा रही है, हाल ही में रीवा और जिसके बाद सागर में घर की दीवार गिरने से बच्चों के मौत मामले में राज्य सरकार खफा है, इन हादसों पर सभी जिलों के नगर निगम भी एक्टिव मोड में है, वहीं रीवा नगर निगम शहर में सर्वे करा रहा है और जर्जर घरों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें गिराने की कार्रवाई हो रही है।
दरअसल बीते दिनों रीवा और सागर जिले में जर्जर मकानों की दीवारें गिरी थी, जिसमें पढ़ने वाले स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों की मौत हुई थी।
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर निगम अधिकारी जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई कर रही है, ऐसे माकानों में मालिकों को मकान खाली कराने का नोटिस थमा रही है, मकान खाली करने के बाद उन घरों को ध्वस्त किया जाएगा, नगर निगम ने कई जर्जर घरों में बुलडोजर के माध्यम से गिरा चुकी है।
आपको बतादें कि हाल ही में रीवा शहर में घर की जर्जर दीवार गिरी थी, इस हादसे में 4 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद सागर में भी मकान की दीवार गिरी थी, जिसमें 9 बच्चों की मौत हुई थी, सभी शहरों में नगर निगम अधिकारी जर्जर घरों का सर्वे किया जा रहा है, ऐसे मकानों के मालिकों को नोटिस देकर मकान खाली करने का निर्देश दिया जा रहा है।