देशभर में गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी जोरों पर हैं, बाजारों में दुकानें सज गई हैं, वहीं दिवाली पहले आतिशबाजी के लिए पटाखे बाजारों में बिकना शुरु हो गए हैं, वहीं अवैध पटाखों को लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी बाजार में शाहपुर पुलिस और खटखरी चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की
पुलिस कार्रवाई के दौरान जो व्यापारी बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री कर रहे थे, उन पर जरूरी कार्रवाई की गई , करीब 50 हजार पटाखों को जब्त कर लिया गया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।