टीवी के मशहूर अभिनेता नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से टीवी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश पांडे का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
मशहूर टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने इंडस्ट्री में सभी को हिला कर रख दिया। उनकी गितनी टीवी जगत के जाने-माने कलाकारों में होती थी। वह कई शोज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। उनका अन्तिम बार मशहूर टीवी शो अनुपमा में शानदार अभिनय देखने को मिला था। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशेष पहचान बना ली थी।
इगतपुरी में कर रहे थे शूटिंग
जानकारी के मुताबिक नितेश महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी शूटिंग के लिए गए हुए थे। उनके निधन की पुष्टि नितेश के बहनोई और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ नागर ने की है। अनुपमा शो में आखिरी बार टीवी पर देखे गए एक्टर नितेश पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
काफी संघर्ष के बाद मिली कामयाबी
नितेश पांडे नितेश 17 जनवरी 1973 को मुंबई में जन्में थे। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हे काफी स्ट्रगल करना पड़ा, उनकी पहचान अभिनेता के साथ डायरेक्टर के रूप में भी है। एक्टर के रूप में पांडे ने कई हिन्दी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।
फिल्मों में भी मिली सराहना
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम में नितेश पांडे ने शाहरुख के असिस्टेंट का किरदार निभाया था, इसी फिल्म से उन्हे अच्छी ख़ासी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितेश बधाई दो, हंटर, दबंग 2, रंगून, बाजी, मेरे यार की शादी है और मदारी जैसी फिल्मों और अनुपमा टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।