कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है. चौधरी ने कहा, सदन में विपक्ष की आवाज को मोदी सरकार दबा रही है.

मोदी सरकार पर संसद नहीं चलने देने का आरोप

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी अपनी चिट्ठी में मोदी सरकार पर सदन नहीं चलने देने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, भारी मन और पीड़ा के साथ आपसे कहना चाहता हूं कि विपक्ष के सांसदों को बोलने नहीं दिया जाता है.

विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज सदन में दबायी जा रही- अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, महोदय, मैं यह देखकर बहुत दुखी हूं कि 13 मार्च, 2023 को अवकाश के बाद जब से सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है, तब से सदन में सरकार द्वारा प्रायोजित व्यवधान उत्पन्न हो गया है. विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज ही नहीं सुनी जा रही है. सरकार लगातार हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है”.

‘राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हो रहा प्रयास’

कांग्रेस सांसद ने अपनी चिट्ठी में लिखा, राहुल गांधी की छवि को लगातार धूमिल करने की कोशिश सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर से किया जा रहा है. मेरे लिए यह देखनाअधिक परेशान करनेवाला है कि मंत्री भी स्वयं कार्यवाही को बाधित करने के लिए मुखर रूप से आगे बढ़ते हैं.

तीन दिनों से मेरी माइक म्यूट है- अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा, गहरी नाराजगी के साथ मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि पिछले तीन दिनों से मेरी टेबल के सामने लगा माइक म्यूट है, जिसके कारण मैं अपनी बात नहीं रख पाया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि विपक्षी दल के सांसद को भी अपनी बात सदन में रखने का मौका दिया जाना चाहिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here